Ease Of Doing Business


प्रयागराज विकास प्राधिकरण


के दृष्टिगत डी0आई0पी0पी0 भारत सरकार द्वारा की गयी अपेक्षाओं के सम्बन्ध में उत्तर प्रदेश शासन की अध्यक्षता में दिनांक 20.05.2016 को आयोजित बैठक में लिये गये निर्णय के क्रम में आवास एवं शहरी नियोजन अनुभाग, उत्तर प्रदेश शासन के पत्र संख्या-898/8-3-16-36विविध/16 दिनांक 27 जून, 2016 के निर्गत पत्र के क्रम में इ0वि0प्रा0 द्वारा मानचित्र स्वीकृति विषयक निष्पादित किये जाने वाले कार्यो की प्रक्रिया में सरलीकरण हेतु कतिपय कार्यालय आदेश निर्गत कर दिये गये है एवं शासन की मंशा के अनुरूप क्रियान्वयन भी हो रहा है।